हाथ पैरों को गोरा कैसे करें –हाथ-पैर आपके शरीर का बहुत ही अहम हिस्सा होते हैं। ये आपके सभी दैनिक काम करने में मदद करते हैं| लेकिन फिर भी आप इनकी देखभाल न के बराबर करते हैं|हाथ पैरों को गोरा कैसे करें,इस सवाल का जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जायेगा| हाथों और पैरों को गोरा बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता नहीं होती है|लेकिन थोड़ी-सी देखभाल की जाए तो आप भी अपने हाथों और पैरों को सुंदर व मुलायम बना सकते हैं।
जिस तरह चेहरे की सुंदरता के लिए दांतों का सुंदर होना जरूरी होता है|उसी प्रकार हाथों और पैरों की सुंदरता में नाखूनों का भी बहुत बड़ा महत्व होता है| यदि आप भी अपने हाथ पैरों को गोरा कैसे करे और उनकी सुन्दरता बढ़ाना चाहते है, तो आपको अपने हाथो के साथ साथ नाखूनों की सुंदरता पर भी ध्यान देना होगा|
यह भी पढ़े – गोरा होने के आसान तरीके और 11 घरेलु उपाय
घरेलू कामो की वजह से हम अपने हाथो की चमक खो देते है ,जिनसे हाथों और पैरों की त्वचा खुरदुरी हो जाती है|उंगलियों का आकार खराब हो जाता है|और नाखून फटने लगते हैं | मुख्यरूप से ये कार्य है जैसे कि बर्तन धोना, कपड़े धोना, सब्जी काटना ,झाड़ू-पोछा लगाना,बहुत देर तक अपने हाथो को पानी में रखना या फिर ऐसे साबुन का इस्तेमाल करना जो हाथो की नमी खो देते है|
हाथो को कोमल,मुलायम और चमकदार बनाने का दावा करने वाली बहुत सारी क्रीम,लोशन ,तेल बाजार में मिलते है|और आप और हम सब ये जानते है, की ऐसे प्रोडक्ट को खरीदने के लिए हम बहुत सारा पैसा खर्च करते है|जो की सही नहीं है||आप बिना पैसा खर्च किये भी अपने हाथ पैरों को गोरा कैसे करे ये जान सकते है|
हाथ पैरों को गोरा कैसे करें |इसके लिए हम आपको कुछ घरेलु उपाय बता रहे है,जो की आपके हाथों और पैरों को गोरा करने के साथ साथ उन्हें निखार कर सुन्दर बना देंगे|
हाथ पैरों को गोरा कैसे करें – 11 आसान घरेलु उपाय:
- ऑलिव ऑयल (जैतून का तेल) का इस्तेमाल हाथों के लिए एक बेहतर घरेलू उपाय है। इसके नियमित इस्तेमाल से आपकी त्वचा मुलायम हो जाती है। यह त्वचा के रूखेपन को खत्म कर देता है|
यह भी पढ़े – बालो की समस्या के लिए तेल -9 जबरदस्त तेल और उनके फायदे
2) रात को सोने से पहले हाथों व उगलियों पर बादाम रोगन से मालिश करनी चाहिए, इससे Skin आकर्षक होती है,और हाथो पर चमक आती है|
3) अपने हाथों पर लोशन लगाये|लोशन हाथों को कोमल बनाए रखने का एक आसान और महत्वपूर्ण तरीका है| हाथ धोने के बाद हर बार उन्हे मॉइस्चराइज़ करें
4) आलू के रस को प्राकर्तिक ब्लीचिंग के रूप में जाना जाता हैं |हमें आलू का जूस निकालकर उससे हाथो की मसाज़ करनी हैं।
5) ग्लिसरीन स्किन के मॉइस्चर को बनाए रखता है। साथ ही रूखेपन को तेजी से खत्म कर उस स्थान को दोबारा मुलायम बना देता है|
6) नीबू और चीनी के मिश्रण से हाथों की मसाज से बेजान त्वचा सही हो जाती है। साथ ही धूप और धूल के कारण प्रभावित हुई त्वचा फिर से चमकदार और एक ही रंग में आ जाती है।
यह भी पढ़े –नींबू के फायदे और नुकसान-15 जबरदस्त तरीका,सही सम
7) ताज़ा संतरे के छिलके ले और उन्हें धुप में सुखा ले। इन सूखे छिल्को को मिक्सी में डालकर पूरी तरह पीस ले। अब इसमें इतना दूध मिलाए की गाढ़ा पेस्ट बन जाए। अपने हाथ पैर अच्छी तरह पानी से धोए और इस पेस्ट को वहा लगाए। 20 मिनट तक इसे ऐसे ही सूखने दे और उसके बाद ठंडे पानी से धोए।
8) त्वचा का रुखापन और खुश्की दूर करने के लिए नारियल का तेल बेहद उपयोगी है। रात को सोने से पहले नारियल तेल अपने हाथों पर लगाए इससे स्किन मुलायम और सुंदर होती है।
9) हाथों को गोरा कैसे बनाये यदि आपके मन में अभी भी घूम रहा है, तो बस टमाटर को मिक्सि में पीस कर उसमे थोड़ा सा निम्बू का रस मिलाकर अपने हाथो पर 20 मिनट्स के लिए लगाकर रखो और फिर धोले|
10) आपको थोड़े से बेसन में थोड़ा सा निम्बू का रस और थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर एक पेस्ट बना लेनी है| इस पेस्ट को अपने हाथो पर सूखने तक लगाकर रखने के बाद धो लेना है|
11) यदि आपको अपने हाथों को सुन्दर, मुलायम और गोरा रखना है तो रोजाना उन पर मलाई लगाइये और 25 मिनट बाद धो लीजिये।
12) हाथों को मुलायम बनाए रखने के लिए रात को सोते समय पैट्रोलियम जेली से अपनी हथेलियों की मालिश करें।1 टेबलस्पून खीरे का जूस,1 टेबलस्पून नींबू का रस और 1 चुटकी हल्दी डाल कर पेस्ट तैयार करें।इसे अपने हाथों पर लगाएं और आधे घण्टे बाद ठंडे पानी से धो लें।
तो आपने जाना की हम अपने हाथ पैरों को गोरा कैसे करे|





Bahut achhe upay aap e bataye hai
tankyou