बालो की समस्या के लिए तेल -9 जबरदस्त तेल और उनके फायदे

बालो की समस्या के लिए तेल -9 जबरदस्त तेल और उनके फायदेबालो की समस्या के लिए तेल – बालों की खूबसूरती के लिए हम क्या कुछ नहीं करते हैं |बालों को काला, घना और मुलायम रखने के लिए हम बाजार का सबसे महंगा उत्पाद खरीदने से भी परहेज नहीं करते हैं |आजकल बालों का टूटना, गिरना या पतला होना एक आम समस्या हो गई है।अगर आप प्राकृतिक रूप से बालों की इन समस्याओं से छुटकारा चाहते हैं ,तो विभिन्न प्रकार के तेल आपकी समस्या का हल हैं।बालों को बेहतर रखने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप नियमित रूप से की मालिश करें | तेल मालिश से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है,जिससे बालों में नई जान आ जाती है |

एक अच्छी सी तेल मालिश करने से आपके बालों कि समस्या हमेशा दूर रहती है।बालो की समस्या के लिए तेल लगाने से बालों की समस्या जैसे कि बालों में उलझन, रुसी, बालों का झड़ना, दो मुँहे बाल इत्यादि को दूर रखने के साथ साथ ठीक भी किया जा सकता है ।तेल बालों को पोषण प्रदान करता है, जिसके परिणामस्वरूप स्वस्थ और मजबूत बालों का विकास होता है। आजकल लोग अपने बालों को सँवारने के लिए गर्म आयरन और कई तरह के रसायनों का प्रयोग काफी ज्यादा करने लगे हैं ,और इनकी वजह से बालों को काफी ज्यादा नुकसान पहुँचता है |नियमित रूप से तेल लगाने से बालों के बनावट को वापस लाने में काफी मदद मिलती है |

बालो की समस्या के लिए तेल के फायदे-

  1. बाल में तेल लगाने से नींद अच्छी आती है|
  2. बालों में तेल लगाने से सिर का दर्द कम होता है |
  3. तेल लगाने के गुण से डैंड्रफ से छुटकारा मिलता है |
  4. बालों में तेल मालिश से झड़ते बाल रुकते हैं |
  5. बालों में तेल मालिश से बालों का रूखापन खत्म हो जाता है |
  6. बालों में तेल मालिश से दो मुंह बालों की समस्या समाप्त हो जाती है
  7. बालों में तेल लगाने से ब्लड सरकुलेशन अच्छा रहता है |
  8. बालों में तेल लगाने से बालों की ग्रोथ अच्छी होती है |
  9. बालों मैं तेल लगाने से असमय होने वाले सफेद बालों से छुटकारा मिलता है
  10. बालों में तेल लगाने से बाल सिल्की और शाइनी बनते हैं |
  11. बालों में तेल लगाने से बाल घने, मजबूत और काले होते हैं |

बालो की समस्या के लिए तेल-

1)सरसों का तेल:

सरसों का तेल बालों की ग्रोथ के लिए भी बहुत फायदेमंद है |अगर आपके बाल बहुत अधिक झड़ रहे हैं ,तो आप सरसों के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं | |सरसों के तेल में बीटा कैरोटीन, फैटी एसिड,आयरन, कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं |सरसों के तेल की रेग्युलर मसाज से बाल बहुत तेजी से बढ़ते हैं |सरसों के तेल में एंटी-माइक्रोबियल गुण पाया जाता है |ये स्कैल्प को पोषण देने के साथ ही कई तरह के बैक्टीरियल इंफेक्शन से सुरक्षित रखता है |साथ ये फंगस भी नहीं होने देता है |ये एक नेचुरल क्लीनर है ,जो स्कैल्प को स्वस्थ रखता है |पर्यावरण प्रदूषण और दूसरे कई कारणों से आजकल लोगों के बाल समय से पहले ही सफेद हो जाते हैं |सरसों का तेल बालों को लंबे समय तक काला रखने में मददगार है|

यह भी पढ़े – बालों में से डैंड्रफ ( रुसी ) हटाने के 7 बेहतरीन घरेलु नुस्खे

2)जैतून का तेल:

बालो की समस्या के लिए तेल में अगर आप जेतून के तेल को हलका गुनगुना कर अपने सर की मालिश करे आपके बालो मे तराबट होगी |जिससे बालो की जडे मजबूत भी होगी। इस तेल की मालिश से घुगंराले बाल सीधे हो जाते है। दो मूँह बाल होने भी बंद हो जाते है |इसका नियमित रूप से उपयोग करने पर सर मे जमने बाली रूसी को हटा देता है।बालो को चिपचपा नही होने देता।खिला खिला रखता है।जेतून तेल एक तरह के कंडीशनर भी होता हे यह बालो मे शाइन लाता है |एंटी- ऑक्सीडेंट और विटामिन से भरपूर जैतून का तेल बालों की चमक और मजबूती को बनाए रखता है |

यह भी पढ़े – बाल झड़ना ( hair fall ) कैसे रोके – 8 रामबाण घरेलु उपाय

3)नारियल का तेल:

नारियल तेल रूखे बेजान बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है| यह आपके बालो को कैल्‍शियम, आयरन, पोटैशियम और मैगनीशियम प्रदान करता है। नारियल के तेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं,जो डैंड्रफ को रोकते हैं। यह बालो की ग्रोथ को बढ़ाता हैं और बालों की समस्याओं को दूर करता हैं। नारियल के तेल को गुनगुना करके बालों की जड़ो में मालिश करने से बालों को नमी मिलती हैं, जिससे खुश्की और खुजली दूर हो जाती हैं। यह बालों को पोषण देता हैं और बालों को गिरने से रोकता हैं।अगर आपके बालों में बहुत ज्यादा उलझने हो गयी हैं, तो नारियल के तेल का इस्तेमाल करे। इससे उलझने दूर हो जाती हैं। नारियल के तेल को हाथो पर रगड़ कर अपने उलझे बालों को सुलझाने के लिए लगाये।

यह भी पढ़े – बरसात में कैसे रखे बालो का ध्यान-8 अनोखे और आसान घरेलु उपाय

4)बादाम का तेल:

बालो की समस्या के लिए तेल में बादाम का तेल बालों की ग्रोथ के लिये अच्‍छा माना जाता है।नियमित रूप से बालों में बादाम का तेल लगाने से यह बालों की चमक और खूबसूरती को लंबे समय तक बनाए रखता है। बादाम का तेल मैग्नीशियम का एक बढ़िया स्रोत है, और बालों को गिरने से बचाने में सहायक है। इसलिए ज्यादातर बालों की देखभाल संबंधी उत्पादों में बादाम का इस्तेमाल अधिक किया जाता है। बादाम के तेल को हफ्ते में कम से कम दो बार बालों में सही तरीके से लगाएं। सिर में तेल से अच्छी तरह मसाज करने के बाद गर्म पानी में तौलिया भिगोएं और पानी निचोड़कर तौलिए से सिर को ढक लें। इससे आपके बाल झड़ने बंद हो जाएंगे और बाल खूबसूरत होंगे।

5)अरंडी का तेल:

बालो की समस्या के लिए तेल में अरंडी तेल यानि कैस्‍टर आयल बालो के लिए अच्छा माना जाता है |इससे हमारे बाल स्वस्थ और चमकदार होते है |कैस्‍टर आयल में  राइसिनोलिक एसिड और ओमेगा -6 फैटी एसिड होते हैं अरंडी के तेल आपके सिर को घने बाल प्रदान करने के लिए सबसे अच्छा तेल है ,इसलिए जब सिर पर अरंडी के तेल की मालिश की जाती है, तो रक्त परिसंचरण में वृद्धि होती है |जिससे हमारे बालों का विकास तेज गति से होता है| कैस्टर ऑयल एक नेचुरल मॉश्चराइजर की तरह भी कार्य करता है |

6)भृंगराज तेल:

बालो की समस्या के लिए तेल में भृंगराज तेल बालों का गिरना कम करता है,असमय बालों को सफेद होने से बचाता है| और बालों को तेजी से बढ़ाता है।बालों के झड़ने का सबसे मुख्य कारण बालों में डैंड्रफ का होना है। भृंगराज के तेल से नियमित मसाज करने से स्‍कैल्‍प पर संक्रमण नहीं होता और इससे डैंड्रफ दूर रहती है। इसका नियमित इस्‍तेमाल बालों को असमय सफेद होने से भी रोकता है |और बालों के प्राकृतिक रंग पर कोई असर नहीं पड़ता है।भृंगराज बालों को बढ़ाने में मदद करता है। नियमित तौर पर बालों में भृंगराज तेल से मसाज करने पर स्‍कैल्‍प में रक्‍त का प्रवाह बढ़ जाता है। इससे बालों की जड़ें सक्रिय हो जाती हैं और बालों का बढ़ना शुरू हो जाता है।

7)आंवले का तेल:

बालो की समस्या के लिए तेल में आंवले का तेल बालों को मॉइस्चर करता है, चमक लाता है| और बाल मजबूत करता है। यह जड़ों को इन्फेक्शन से भी बचाता है। बालों के टूटने, रूखापन आदि समस्याओं के निदान में आंवला के तेल की सकारात्मक भूमिका होती है |इसके लिए आपको अपने बालों में इसके तेल से मालिश करनी होगी |आंवले का तेल बालों को समय से पहले सफ़ेद होने से बचाता है। कई सदियों से आंवले के तेल का उपयोग बालों को समय से पहले सफ़ेद होने से रोकने के लिए किया जाता है। आंवले के तेल से सिर की त्वचा की मालिश करने से बाल समय से पहले सफ़ेद नहीं होते।

8)जोजोबा  तेल:

जोजोबा का तेल बालों को मजबूत और खूबसूरत बनाने के लिए भी उपयोग में लाया जाता है। इसमें मौजूद विटामिन ई और बी बालों को चमकीला और घना बनाते हैं। यह बालों को टूटने से रोकता है तथा बालों की त्वचा के रूखेपन को भी कम करता है। सर में खुजली तथा डैंड्रफ को भी दूर करने में जोजोबा का तेल काफी लाभकारी है।बालों को लंबे, घने और स्वस्थ रखने में भी इसका बड़ा योगदान होता है। गर्मियों में बाल अक्सर उलझ जाते हैं और रूखे व बेजान हो जाते हैं |जोजोबा का तेल पसीने व अनचाही नमी को ब्लॉक कर बालों का रूखापन दूर करता है ,और उन्हें मुलायम बनाता है |वहीं यह स्कैल्प को नमी प्रदान करता है, जो अक्सर हानिकारक रसायन युक्त शैम्पू के इस्तेमाल से स्कैल्प से निकल जाता है |

9)तिल का तेल:

तिल का तेल बालों से जुड़ी हर समस्या का समाधान है |ये बालों को भीतर से पोषित करके उनकी जड़ों को मजबूती देने का काम करता है |अगर आपको रूसी की समस्या है या फिर आपके सिर में जुंएं हैं तो भी तिल के तेल का इस्तेमाल करना फायदेमंद रहेगा |तिल के तेल से मसाज करने पर ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे बाल तेजी से बढ़ते हैं |अगर आपको लगता है, कि आपके बाल पूरी ग्रोथ आने से पहले से ही टूट जाते हैं, तो भी तिल के तेल का इस्तेमाल करें |अगर आपके बाल बेजान और रूखे हो चुके हैं बाल बहुत अधिक गिर रहे हैं तो तिल के तेल को हल्का गर्म कर लीजिए और इसके बाद हल्के हाथों से स्कैल्प पर मसाज कीजिए | कुछ देर के लिए तेल को बालों में लगा रहने दें और फिर सामान्य पानी से धो लें|

Review Summary
Review Date
Reviewed Item
Article
Rating
41star1star1star1stargray

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!